सब रजिस्टार के रिश्वत लेने के वीडियो हुए वायरल
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
– मध्य प्रदेश मैं विदिशा जिले के नटेरन सब रजिस्टार के वीडियो हुए वायरल वायरल वीडियो में खुलेआम भ्रष्टाचार का चल रहा हैं बोलबाला नटेरन सब रजिस्टार दीपक अग्रवाल द्वारा खुलेआम रजिस्ट्री कराने की रिश्वत मांगी जा रही है कार्य आपका कुछ भी हो रिश्वत फिक्स है अगर आपकी रजिस्ट्री में संपत्ति का मूल्य 4 लाख रुपये तक है तो आपको रिश्वत के 700 रुपये नटेरन सब
रजिस्टार दीपक अग्रवाल को देने होंगे यदि अगर संपत्ति की कीमत 5 लाख से 10 लाख तक है तो 1200 रुपये रिश्वत देना होगा ओर उससे ऊपर है तो 2000 हजार रिश्वत के देने होंगे तभी आपका काम पूर्ण होगा अन्यथा काम नही होगा आपको परेशान किया जाएगा इसी तरह हर एक कार्य का पैसा फिक्स है वायरल वीडियो नटेरन के सब रजिस्टार दीपक अग्रवाल के बताए जा रहे है नटेरन सब रजिस्टार दीपक अग्रवाल के द्वारा वायरल वीडियो मै रिश्वत ली जा रही है साथ ही रिश्वत का अपना अलग अलग रेट भी नटेरन सब रजिस्टार दीपक अग्रवाल बता रहे हैं अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो की जांच करा कर जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारी क्या कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं हालांकि हमारा चैनल किसी भी प्रकार के वीडियो की पुष्टि नहीं करता यह तो एक जांच का विषय है
चैनल वायरल वीडियों की पुष्टि नही करता