कालापीपल(बबलूजायसवाल)
मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना_2023 से लाभांवित करने के लिए जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम गाडराखेड़ी में महिलाओं के किये जा रहे समग्र ई-केवायसी कार्य का कलेक्टर दिनेश जैन ने निरीक्षण किया।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र नाथ पाण्डेय,नायब तहसीलदार श्रीमती दिव्या जैन, सरपंच संतोष परमार भी उपस्थित थे।उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ई-केवायसी के लिए कोई नए प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता नहीं है। महिलाएं समग्र नंबर आधार कार्ड एवं समग्र से लिंक मोबाईल लेकर आए। इस आधार पर समग्र ई-केवायसी पूर्ण कराया जायेगा।कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये दिया जायेगा।इस राशि का उपयोग महिलाएं अपने स्वयं के कार्यों के लिए कर सकती हैं।कलेक्टर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत राशि दी जा रही है।उन्होंने ग्राम के पढ़े-लिखे युवकों एवं युवतियों से भी कहा कि वे समग्र ई-केवायसी कराने में मदद करें।कलेक्टर ने सीएसी के सेवा प्रदाता द्वारा की जा रही ई-केवायसी प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।