कटनी( 16 मार्च )- प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा शुरु की गई महत्वाकांक्षी जन हितैषी योजना लाडली बहना के परिपेक्ष्य में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बड़वारा के निरीक्षण कार्यक्रम दौरान आधार केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से लोक सेवा केन्द्र द्वारा विभिन्न सेवाओं के लिए वसूल किए जा रहे शुल्क की जानकारी ली। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि सेवा शुल्क से संबंधित बोर्ड केंद्र के बाहर लगाया जाए। जिससे ग्रामीण जनता को शुल्क के संबंध में जानकारी हो। किसी भी ग्रामीण से अनावश्यक शुल्क न वसूला जाए और समय पर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। प् इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी नयन सिंह, सौरभ नामदेव, सरपंच सुनैना बाई, उपसरपंच अनुराग गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।