कटनी( 16 मार्च )- ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा लगातार ग्रामों का भ्रमण कर पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर श्री प्रसाद बड़वारा तहसील के ग्राम पठरा पहुंचे। जहां उन्होंने नल जल योजना और अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।
जल्द कराया जाएगा तालाब का सौंदर्यीकरण
कलेक्टर श्री प्रसाद ग्राम पठरा में ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ग्रामीणों के साथ वहां पर स्थित तपोवन भूमि बजरंग धाम पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जी की आरती कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने मंदिर के पास स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तालाब का निरीक्षण कर ग्रामीणों को तालाब के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया।
टंकी पर चढ़ कर लिया जायजा
इसके बाद नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने टंकी पर चढ़ कर टंकी और सीढ़ी का जायजा लिया और गुणवत्ता परखी। उन्होंने ग्रामीणों से भी टंकी निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ की। साथ ही टंकी से गांव तक पाइप लाइन के माध्यम से 500 मीटर दूरी तक पेयजल पहुंचने का जायजा लेते हुए वहां स्थित संबबेल को खुलवाकर उसकी स्थिति का जायजा लिया, जिसमे उन्होंने टंकी, सीढ़ी और संबबेल की संतोषप्रद स्थिति पाई। इस मौके पर तहसीलदार बड़वारा, सीईओ जनपद बड़वारा केके पांडे, पीडब्ल्यूडी ईई हरी सिंह, सरपंच अशोक सिंह, पीएचई के अधिकारियों आदि की उपस्थिति रही।
अमृत सरोवर के निर्माण में गुणवत्ता का रखें ध्यान
नल जल योजना के निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद ने वहां पर ही निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया।