कटनी( 16 मार्च )- गुरुवार को शासकीय मॉडल स्कूल सह सीएम राइज स्कूल बड़वारा का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद का स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने स्वागत गीत का भी गायन किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत स्कूल की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया।
लाइब्रेरी को स्टोर रूम जैसा मत बनाओ
पुस्तकालय निरीक्षण दौरान कलेक्टर उसकी दशा देखकर असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने स्कूल प्राचार्य को लाइब्रेरी को व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लाइब्रेरी को स्टोर रूम जैसा न बनाएं। उन्होंने छोटे बच्चों के लिए लाइब्रेरी में पुस्तकें भेजने का वादा भी प्री प्राइमरी के बच्चों से किया।
कंप्यूटर उपलब्ध कराने निर्देश
बच्चों से रूबरू हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनसे शिक्षण, अध्ययन, खान पान, खेल सामग्री और कंप्यूटर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी हासिल की। बच्चों ने बताया कि कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है, जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने अतिशीघ्र कंप्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की। जिसका बच्चों ने ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने की भी समझाइश दी।
निर्माण सामग्री की कराई सैंपलिंग
कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्कूल परिसर में ही 18 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राइज स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पीडब्ल्यूडी ईई को समस्त निर्माण सामग्री का तत्काल सैंपल लेने के निर्देश दिए।
फाइन आर्ट और प्री प्राइमरी कक्षाओं का भी किया निरीक्षण
सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने फाइन आर्ट कक्षा और प्री प्राइमरी कक्षा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र शरद कचेर और छात्रा सुवर्णा सिंह ने बताया कि फाइन आर्ट की कक्षा का अच्छी तरह संचालन स्कूल में हो रहा है। जिससे उन्हें ड्राइंग में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के साथ कलेक्टर श्री प्रसाद ने जमीन पर बिछे कालीन पर बैठकर काफी देर बात की और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।