कटनी ( 16 मार्च )- वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु गाईड लाईन दरों को निर्धारित किये जाने हेतु जिला मूल्याकंन समिति कटनी की बैठक कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंजीयक पंकज कोरी सहित समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
बैठक में जिले की 290 लोकेशनों पर वृध्दि के प्रस्ताव रखे गये थे। जिस पर समिति द्वारा प्रस्तावित वृध्दि पर आंशिक वृध्दि को अनुमोदित करते हुये प्रस्तावित लोकेशनों के अतिरिक्त कुछ अन्य लाकेशनों पर भी वृध्दि को अनुमोदित किया गया है। जिले की लगभग 300 लोकेशनों पर 10 से 25 प्रतिशत वृध्दि प्रस्तावित की गई है। अपवादिक रूप से 4 लोकेशनों पर 30 से 50 प्रतिशत की वृध्दि प्रस्तावित है। 35 प्लानिंग क्षेत्र में सिंचित, असिंचित दरों को समान करने का निर्णय लिया गया है। प्रस्ताव जनता के अवलोकन व सुझाव हेतु कार्यालय जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कटनी में उपलब्ध है ।आम जनता प्रस्ताव का अवलोकन कर अपना सुझाव दे सकेंगे।