कटनी (16 मार्च )- कलेक्टर अवि प्रसाद बुधवार को संजय निकुंज उद्यान नर्सरी खम्हरिया का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई एस.एल. कोरी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधयों की उपस्थिति रही।
निरीक्षण के दौरान नर्सरी के कुल क्षेत्रफल, पानी की व्यवस्था सहित आम, आंवला, नींबू एवं अन्य पौधो के वृक्षारोपण एवं नर्सरी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले पौधो की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा फलदार वृक्षों से होने वाली आय के संबध जानकारी चाहने पर परियोजना अधिकारी उद्यानिकी संत कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि फलों की नीलमी से कराब 90 हजार की आमदनी होती है। साथ ही नर्सरी से हर साल करीब 3 लाख रुपये मूल्य के पौधों की बिक्री हो जाती है। इस प्रकार नर्सरी से हर साल तकरीबन 4 लाख रुपये की आमदनी हो जाती है।
*प्रशिक्षण आयोजित कर करें फूलदार पौधों के रोपण*
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नर्सरी में लगे रातरानी, जासौन, मोंगरा, गेंदा आदि फूलदार पौधों का अवलोकन किया तथा इनकी पैदावार एवं बाजार विक्रय मूल्य की जानकारी चाहे जाने पर बताया गया कि दीपावली के मौसम में गेंदा का फूल 75 रूपये प्रति किलो तक प्राप्त होता है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने फूलदार पौधों का रोपण किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने की बात कही ताकि सीजन मुताबिक फूलदार पौधों का रोपण किया जाकर अधिक आय अर्जित की जा सके।
*घुघरा पंचायत नई बस्ती स्थित पानी की टंकी निर्माण कार्य का लिया जायजा*
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा घुंघरा पंचायत स्थित नई बस्ती में निर्माणाधीन पानी की टंकी एवं संपवैल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से टंकी की गणवत्ता के संबध मे जानकारी ली जाकर कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई एस.एल.कोरी को निर्धारित समयसीमा में टंकी का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा टंकी समीप किये गए आवले के प्लांटेशन कार्य का निरीक्षण किया गया जाकर कुल पौधों की जानकारी चाही जाकर देखरेख करने वाले श्री रामकृपाल केवट को पुरस्कृत करनें की बात कही।
*उन्नत नस्ल की गायों हेतु कृत्रिम गर्भाधान के लिए किसानों को करे जागरूक*
घुघरा निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मुरली मनोहर बच्चन नगर गौशाला पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान अवगत कराया गया कि गौशाला में कुल 108 पशु है। जिसमें से 90 गाय है व 18 बछड़े है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गायों के भोजन हेतु भूसा रखनें के स्थल का निरीक्षण किया तथा उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री आर.के सिंह को उन्नत नस्ल की गाय हेतु कृत्रिम गर्भाधान शिविर का आयोजन कर किसानों को जागरूक करनें के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने पुष्कर धरोहर तालाब में कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण कर उसके कैचमेंट एरिया की जानकारी ली।