मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के दिशा निर्देश अनुसार यात्रा
कटनी- मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार कटनी जिले अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 13 मार्च से 18 मार्च द्वारिका की तीर्थ यात्रा कराई जावेगी। इसके साथ ही द्वरिका तीर्थ स्थल के लिए 13 मार्च से 18 मार्च के लिए 225 बर्थ आवंटित किए गए है यात्रा सरइग्राम, कटनी, जबलपुर, द्वारिका, जबलपुर, कटनी, सरइग्राम होते हुए सम्पन्न होगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारिका यात्रा हेतु जिले से जनपद पंचायत बहोरीबंद, नगर निगम कटनी, जनपद पंचायत रीठी, जनपद पंचायत कटनी, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़, जनपद पंचायत बड़वारा, जनपद पंचायत ढीमरखेडा के साथ ही नगर परिषद कैमोर, बरही एवं विजयराघवगढ से कुल 225 यात्रियों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के दिशा निर्देश अनुसार यात्रा ट्रेन जिन-जिन स्टेशनों से प्रारंभ होगी एवं रूकेगी वहाँ तक यात्री को स्वयं अपने व्यय से आना होगा। यात्री अपने साथ आवश्यक वस्तुओं स्वयं लाना होगा। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पूर्ण कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लाना होगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में किसी भी स्थिति में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।