75 व उर्स कटंगी में हज़रत सैय्यद जिंदा शाह वली क़ामिल रहमतुल्लाह अलैहि आज से आवाज
कव्वाली का शानदार प्रोग्राम 12 व13 मार्च को होगा
कटंगी / सिहोरा
75 वा सालाना उर्स कटंगी हजरत सैयद जिंदा शाह वली ए कामिल आज दिनांक 11 मार्च दिन शनिवार बाद नमाज जौहर रोमी चौक से मदार चौंक से संदल शरीफ जायेगा हुये हुसैन गंज बाजार मार्गं पहुंचेगा जहां चादर पोशी व मेन रोड संदल बुरहविया मदरसा से होकर आस्ताना ऐ आलिया पर शरीफ़ कि रस्म अदा की जावेगी बादहू जिक्र मिलाद मुस्तफा का ऐहतिमाम किया जायेगा आप हजरात से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा शिरकत फरमाएं उर्स पाक की सरपरस्ती पीरे दस्तेगीर औलिया रसूल हजरत अल्लाह अश्शाल सैयद रहीम अशरक साहब फूल्ला
अशरफ़ उल जलानी कि फित्तया मैं संदल शरीफ वे मिलाद शरीफ का एहतमाम किया गया है उर्स में 12 मास्को कव्वाली का शानदार मुकाबला रात 10:00 बजे से इम्तियाज साबरी राजस्थान व फिरदौस आज़मी मुरादाबाद यूपी द्वारा और 13 मार्च को रात 10:00 बजे से रईस अनीस साबरी मुंबई वह छोटी आरज़ू महाराष्ट्र के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा उर्स संचालित के अध्यक्ष मोहम्मद हन्नू मोहम्मद आशिद रजा मोहम्मद इदरीश डॉक्टर फरीद खुर्शीद आविद मकबूल फिरोज खान नियाज खान अब्बास डॉ सलीम खान असलम खान सगीर अब्बास नवाब लाइट वाले हकीम जूही पहलवान मोहम्मद यासीन अयाज़ पार्षद उपस्थित होने का निवेदन किया है