जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में ग्राम पंचायतों में बनाई जा रही विभिन्न जल संरचनाओं का निरीक्षण विकासखंड सांईखेड़ा में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शुक्रवार को किया। इसमें ग्राम पंचायत दहलवाड़ा में डीवाट्स साईट, ग्राम पंचायत बनवारी में तालाब निर्माण कार्य शामिल रहे।
ग्राम पंचायत दहलवाड़ा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा समग्र आईडी से आधार को लिंक करने बैंक खाते को भी आधार से लिंक कराने एवं बैंक खातों की ई- केवायसी करने के कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते खुलवाये जायें। उक्त कार्य अगले 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जाये। गांव में स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षण देकर योजना के फार्म भरवाये जाने में उनका सहयोग लिया जाये।
ग्राम पंचायत दहलवाड़ा में ग्रे वॉटर मैनेजमेंट का उद्देश्य घरेलू दूषित पानी का फिर से प्रयोग किया जाना है, इसके अंतर्गत गांव के दूषित पानी को डायवर्ट कर अलग- अलग स्तर पर एकत्रित किया जाता है। इसके लिए विशेष एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर इस पानी को पुन: उपयोग लायक बनाया जाता है। इससे सार्वजनिक जलापूर्ति को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही नदी अथवा तालाबों में अपशिष्ट रहित स्वच्छ जल एकत्रित हो सकेगा। परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के सभी घरों में शौचालय, सोकपिट, नाडेप निर्माण कर कचरा व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य पूर्ण किये गये हैं। स्वच्छ भारत मिशन फेस- 2 के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार ओडीएफ प्लस की श्रेणी में पंचायत का चयन किया गया है। इसके लिए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सभी ग्रामवासियों एवं प्रशासनिक अमले को बधाई दी।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने यहां शांतिधाम परिसर में किये गये मियावाकी प्लांटेशन कार्य को भी देखा। यहां विगत बरसात में लगभग 4 हजार पौधे रोपित किये गये थे। यह सभी सुरक्षित एवं बेहतर तरीके से विकसित हो रहे हैं। इसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा है। सभी अपनी- अपनी जिम्मेदारी के अनुसार यहां इन पौधों को पानी देते हैं। उक्त प्लांटेशन काफी घना एवं वृहद स्तर पर है। इस कार्य की कलेक्टर सुश्री बाफना ने प्रशंसा की। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत बनवारी में मौजूद तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण के कार्य का भी मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सुनीता खंडायत, एसडीएम श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।