सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जयंती पर माधव ज्योति अलंकरण समिति ने नपा अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को पत्र सौंपकर ओवरब्रिज तिराहा पर कैलासवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा लगाने के लिए जगह आवंटित करने की मांग की है। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि मूर्ति स्थापना का व्यय संस्था वहन करेगी । यदि किसी कारण नगर पालिका को ब्रिज तिराहे पर कठिनाई आ रही हो तो नगर पालिका परिषद शहर का किसी अन्य चौराहे को चिन्हित कर ले जहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा लगाई जा सके। साथ ही समिति की ओर से रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन पर जगह मांगी गई है। राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि नगर पालिका अथवा रेल मंत्रालय जहां से भी अनुमति मिलेगी श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी की प्रतिमा उस जगह स्थापित करने के लिए हम तैयार है। नगर पालिका परिषद सभा गृह में नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद यादव, उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, सीएमओ नवनीत पांडे सहित पार्षदगणों को माधव ज्योति समिति की और से पत्र सौंपा गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महाला, पूर्व पार्षद सेठी चौकसे, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धर्मेंद्र सिंह राठौड़, युमो जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, राजेंद्र ठाकुर, बिल्डर हरी शंकर शर्मा, मुकेश अग्निहोत्री, संजीव मिश्रा, मनीष परदेशी, मोहित अग्निहोत्री, आलोक जैन, जगदीश शर्मा, आयुष चौहान, बीरू पटवा, श्रीजीत सिंह ठाकुर, अनिल अहिरवार, अंकित उपस्थित रहे।