सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनीमालवा। मप्र जन अभियान परिषद के द्वारा भोपाल में 13 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन में सिवनी मालवा ब्लॉक के शिवपुर सेक्टर के अन्तर्गत बैठक आयोजित कर नवांकुर संस्था के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को शामिल होने का आमन्त्रण दिया जिसमें ग्राम की समितियों के सदस्यों से मिलकर नवांकुर संस्था द्वारा सभी सदस्यों की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही सभी सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रमुख योगेन्द्र सिंह राजपूत, प्रस्फुटन समिति बिसोनीकला से आयुष यादव, शरद संचार, आशीष गोश्वामी, राजू वर्मा , श्रीराम मेहरा उपस्थित रहे ।