सीमा कैथवास रिपोर्ट
सिवनी मालवा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के अध्यापकों द्वारा अप डाउन करने की शिकायत जिला कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव से की है इसका लिखित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा ऑफिस मैं दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा नगर का एकमात्र महाविद्यालय जहां अधिकांश छात्र छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वहां प्राचार्य एवं अध्यापकों की लापरवाही के चलते सिवनी मालवा के दूरदराज गांव से पढ़ाई के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय में पढ़ाई की जगह महाविद्यालय प्रबंधक द्वारा राजनीति की जाती है जिसकी पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है
उसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया । वहीं प्राचार्य की मिलीभगत से महाविद्यालय का अधिकांश स्टॉप द्वारा मुख्यालय पर न रहकर अपडाउन किया जाता है अध्यापक महाविद्यालय देरी से आते हैं परंतु उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है एवं छात्र छात्राओं को टीसी देने तक की धमकी दी जाती है जो गलत है। और मांग की गई है कि महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया जाए कि छात्र छात्राओं से उचित व्यवहार करें यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में स्वदेश शर्मा ,गौरव यादव ,सचिन लोवंशी, रितेश अग्रवाल शामिल है। इस संबंध में कालेज प्राचार्य रघुवंशी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं इस बारे में कुछ नहीं बता सकता।