सिहोरा प्रसिद्ध वकील एवं समाजसेवी एडवोकेट एस ए हनीफ नहीं रहे
आज शानिवार 4/3/2023 को मजिस्ट्रेट adj सैफ दाऊदी की कोर्ट में लगभग 4 बजे गवाही करा रहे वकील एस ए हनीफ साब का दिल का दौरा पड़ने से कोर्ट रूम में ही मौत हो गई.
एडवोकेट एस ए हनीफ दो बार ए जी पी रह चुके थे एवं सिहोरा के वरिष्ठ सामजसेवी भी थे. वकालत से उन्हें इतना लगाव था की अंतिम सांस तक वकालत ही करते रहे और कानून की किताबों एवं कानूनविद और वकीलों के बीच हमेशा के लिए अलविदा हो गये. एस ए हनीफ पप्पू खान एवं राजू खान के मामू थे. एवं एडवोकेट वसीम खान के पिता थे. उनकी मौत की खबर सुनकर सिहोरा के हिन्दू एवं मुस्लिम समाज में शोक व्याप्त