सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र नर्मदापुरम (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 4 मार्च 2023 को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में किया गया, जिसमें नर्मदापुरम जिले के 300 से अधिक के युवाओं ने भाग लिया। युवा उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय डॉ सीताशरण शर्मा विधायक नर्मदापुरम, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि भगवती चौरे , प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा माया नारोलिया जी, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित , भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, संतोष ब्यास, रामभरोस मीणा , आरती शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा दीपक मालहा , हंस राय जी, राहुल पटवा,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (योजना एवं आर्थिक संख्यिकी विभाग) कमलेश तिवारी कौशलेश तिवारी जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया , विधायक प्रतिनिधि अर्पित मालवीय,युवा कल्याण खेल विभाग की जिला आधिकारी उमा पटेल, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलनिया जी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सीताशरण शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है, उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि सभी युवा जिम्मेदारियों को पहचाने, और शासन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए समाज के सकारात्मक परिवर्तन में भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के निर्णय हेतु सौरभ सूर्य (यादव),हिमांशु हार्दिक (सोलंकी), दीपक महालहा, कमलेश चौरसिया, संतोष व्याष, पूर्णिमा श्रीवास्तव, अर्चना पुरोहित, गीता चौकसे, चंचल राजपूत, अभिषेक सेनी, रामभरोस मीना, राहुल ठाकुर, आरती शर्मा, डां.हंसा व्यास, अवधेश खरे उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव प्रतियोगिता युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सकारात्मक परिवर्तन लाती हैं, आज के समय में आवश्यक है कि युवा राष्ट्र निर्माण में सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय भागीदारी निभाएं और वैश्विक मंचों पर भारत के युवाओं का प्रतिनिधित्व हर क्षेत्र में बढ़ रहा है, मध्य प्रदेश लगातार प्रगति के नए- नए सोपानों की ओर अग्रसर है, स्वच्छता अभियान हो या अन्य क्षेत्र सभी में मध्य प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है। प्रदेश के युवा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश में अपनी अलग पहचान बना रहे है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोनिका चौधरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नर्मदापुरम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का आभार नेहरू युवा केंद्र नर्मदा पुरम के कार्यक्रम सहायक श्री हरीश तिवारी जी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर दिया गया । कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में स्वयंसेवक अर्पिता तिवारी साहिल तिलोतिया अंकिता परसाई रेशम खान कंचन डोंगरे सरस्वती कलम शुभम पटेल मनीष और हिमांशु द्विवेदी विशेष सहयोग रहा।