सिलौंडी के प्रसिद्ध बाला जी मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जिसमें
आज भगवान कृष्णा सुदामा की कथा सुनाई है
आज कथावाचक गया प्रसाद दुबे जी ने
भगवान कृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा विस्तार से सुनाई है ।
भगवान कृष्ण सुदामा की झांकी भी दिखाई गई
कथावाचक ने बताया देने वाला सिर्फ एक भगवान राम है उनके सामने पूरी दुनिया भिखारी है । वह जिससे चाहता है उसे एक पल में ही धनवान बना देता है और एक पल में ही कंकाल भी बना देता है इसलिए हम को अहंकार नही कर । भगवान की भक्ति में मन लगना चाहिये ।
कल अंतिम दिन हवन पूजन के बाद कन्या भोज और भंडारा के साथ भागवत कथा का समापन होगा ।
आज
डॉ सुशील राय पूर्व जिला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कटनी ,मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी , ने कथावाचक का सम्मान कर आशीर्वाद लिया है । सुबह से ही भगवत कथा का मूल पाठ शुरू हो जाता है जिसमें मुख्य श्रोता भगवान का पूजन अर्चन करते है । मुख्य श्रोता जगन साहू ,सिया बाई साहू , समाजसेवी सतेंद्र राय , राजेन्द्र राय ,पंच राजेश राय , सुरेश अवस्थी , सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे है ।