सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । शनिवार को अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम की कार्यकारणी एवं मार्गदर्शक मंडल की बैठक कार्यालय में हुई। संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि बैठक में हाईकोर्ट के आदेश 25 सिविल एवं आपराधिक प्रकरणों का 66 दिनों के अंदर निराकृत करने की प्रक्रिया का विरोध किया गया है और एक ज्ञापन प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी को सौंपा गया है। जिसमें उन्हें 6 मार्च से 12 मार्च तक न्यायालीन कार्य से विरत रहने की सूचना दी गई है। शनिवार को ज्ञापन देने के दौरान अध्यक्ष केके थापक, उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारणी सदस्य सीके कुरापा, क्षमा चौहान, राजेश चौरे, रीतेश विश्वकर्मा, विजेन्द्र राजपूत संरक्षक मंडल के एसएस ठाकुर, वीपी पालीवाल, व्हीके चौहान, जेके तिवारी, केके जराठे,विनोद दीवान, एसएस पटेल, प्रशांत तिवारी, रमेश परिहार, केके खण्डेलवाल, रमन पालीवाल, प्रदीप मिश्रा, अजय तिवारी, बलवंत सिंह ठाकुर, राजा चौहान, नीतेश गौर शिवकुमार दीक्षित, मनीष शर्मा, ललित अहिरवार, सुरेन्द्र राजपूत, वीरेन्द्र चौहान, संजय चतुर्वेदी, आनंद शर्मा, अनिल गौर, महेश बोहित, संजीव अहिरवार, इस्ताक बेग, दीपक अग्रवाल, भागीरथ मीना, रशीद खान, राजेश मालवीय, अभिषेक दीक्षित, चंदन शाह व सौरभ तिवारी आदि ने मौजूद रहे है।