कटनी (4 मार्च) – आगामी होलिका दहन, धुरेड़ी, परीवा, रंगपंचमी, चौत्र नवरात्र, शबे बारात, जवारा बैठकी रामनवमी, जवारा विसर्जन रामवनवमी जुलूस त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिले में शांति, आपसी सौहार्द, सदभाव एवं एकता की गौरवशाली परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए इसी के अनुरूप आगामी त्यौहार मनाये जाने का आग्रह किया। उन्होंने समितियों से होलिका दहन के दौरान लकड़ी की अपेक्षा गोबर के कंडों का उपयोग करने व सडक के ऊपर मिट्टी बिछाकर ही होलिका दहन करने की बात कही। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शांति समिति की बैठक में अधिक संख्या मे सदस्यों की उपस्थिति पर हर्ष भी व्यक्त किया जाकर आगे भी इस तरह प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील करी।
बैठक के दौरान होलिका दहन 7 बजे से 11ः30 बजे तक संपन्न कराने तथा होलिका मिलन, धुरेडी एवं भाई दूज का त्योहार शांतिपूर्वक तरीक से मनाये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए 7 मार्च की शाम से 9 मार्च तक दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश शहर के भीतर प्रतिबंध रहेगा। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये भारी वाहनों के आवागमन हेतु थोड़ी छूट दिये जानें हेतु थाना प्रभारी यातायात कटनी को निर्देशित किया गया। जिले मे शराब का विक्रय दिनांक 7 मार्च को रात्रि 11ः00 बजे से प्रतिबंधित रहेगा व शहर की चारों सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने के संबंध में आबकारी एवं पुलिस अधीक्षक जांच टीम तैयार कर सघन जांच की कार्यवाही करें।
जिले में हाई स्कूल और हाई सकेण्डरी स्कूलों एवं अन्य महाविद्यालयों की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये डी.जे. स्कूलों तथा अस्पतालों के आस पास पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जिला कलेक्टर कटनी के आदेशानुसार संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा.) जिला कटनी से ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति लेना अनिवार्य होगी। 8 मार्च को प्रातः 8 बजे से दोपहर दो बजे तक की छूट प्रदान की जाकर इसके उपरांत नियम का उल्ल्ंाधन करने पर कडी कार्यवाही करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कटनी व अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटनी को निर्देशित किया गया।
बैठक में होली त्यौहार के अवसर पर हरे भरे वृक्ष को न काटनें हेतु तथा लकडी की जगह कंडे का प्रयोग करनें की बात कही गई। होली पर्व पर शहर में निर्वाध विद्युत की व्यवस्था हेतु अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल कटनी अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करनें के साथ ही होलिका दहन में इस बात का विषेश ध्यान रखने की बिजली के तारो, ट्रांसर्फमरों के आसपास होलिका दहन न होतु अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री म. प्र. विद्युत मंडल कटनी को निर्देशित किया गया। होली पर्व में रंग गुलाल का ही उपयोग किया जावें। हानिकारक पेन्ट, ओईल पेन्ट, कीचड, गोवर इत्यादि का उपयोग न किया जावें इस हेतु कार्यवाही के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा.) सर्वध् एस. डी. ओ. पी. पुलिस सर्व द्वारा को निर्देशित किया गया।
होली पर्व के पूर्व शहर में पर्याप्त साफ-सफाई, अवश्यकता अनुसार पानी की आपूर्ति, होली पर्व के पूर्व रंग गुलाल कि दुकानों को व्यवस्थिता लगाने सार्वजनिक स्थानों पर होलीका दहन समितियों को भी आस पास सफाई बनाये रखने हेतु की कार्यवाही हेतु आयुक्त न.पा. नि. कटनी एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
होली पर्व के पूर्व प्रत्येक थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर होली पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था करेगें। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की जावे। तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घण्टे एक डाक्टरों मय स्टाफ कर्मचारी तथा दवाईयों की किट सहित एम्बूलेंस के साथ व्यवस्था की जावें, एवं आयुक्त न.पा.नि. कटनी उक्त दिनांकों को 24 घण्ट दमकल गाडियों की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश आयुक्त न.पा. नि. कटनी, जिला चिकित्सा अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक को निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक के दौरान जवारा स्थापना जवारा चल समारोह, जवारा विसर्जन के दौरान मंदिरों के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था साफ -सफाई, प्रेयजल व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार सडक की मरम्मत पुलिस व्यवस्था, जुलूस के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध घाटों पर अस्थाई कुंड, तैराक एवं होमगार्ड की व्यवस्था पर चर्चा की जाकर संबंधित विभागों के अधिकारियांें को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरीे सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया, कंाग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, करण सिंह चौहान, मिठठूलाल जैन, राजा जगवानी, अरूण कनौजिया, जागीर सिंह भट्टी, मोहम्मद शकील, रौनक खंडेलवाल, मनीष दुबे, राकेश जैन कक्का, लोकनाथ गौतम, अरविंद गुप्ता, अमित शुक्ला, रेखा अंजू तिवारी, मंजू निषाद, सुरेश रोचलानी, अजय सरावगी, सत्य नारायण अग्रहरी सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।