सीमा कैथवास की रिपोर्ट
कार्यकर्ताओ को सिखाये संगठन के गुर, सेवादल राष्ट्र का सम्मान और कांग्रेस संगठन की रीढ़ है : सुरेश पचौरी
नर्मदापुरम। सेवादल राष्ट्र का सम्मान और कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है । राष्ट्रप्रेम और सेवा की असली झलक सेवादल में देखने को मिलती है, सेवादल कांग्रेस संगठन की रीढ़ है । उक्त विचार आज नर्मदापुरम मुख्यालय पर कांग्रेस सेवादल पदाधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने दिए । उन्होंने कहा कि सेवादल के कार्यकर्ता अब कमर कस ले, भाजपा के झूठ को बेनकाब करना और जनता की सच्ची सेवा का लक्ष्य साध लें । चुनाव लड़ना और जीतना अलग विषय है पर जनसेवा ही हमारी पहचान है ।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत बंदे मातरम से शुरू हुई । बैठक को जिलाध्यक्ष सेवादल जितेंद्र सोलंकी ने प्रस्तावना और स्वागत भाषण से शुरू किया । जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने पदाधिकारियों को सेक्टर मंडलम गठन और बूथ स्तर तक जाने की बात कही । उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन सेवादल के साथ मिलकर 2023 में जीत का लक्ष्य प्राप्त करेगा । बैठक में सेवादल नर्मदापुरम सम्भाग प्रभारी भोला कांति, जिला प्रभारी सुरजीत सिंह बिल्ले, ने भी संबोधित किया ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रगोपाल मलैया, राधेश्याम पटेल, गजानन तिवारी, संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, अनोखेलाल राजोरिया धर्मेंद्र तिवारी, शिवराज चंद्रोल, मोहन झलिया, रमेश बामने, मयूर जायसवाल उपस्थित रहे ।
कांग्रेस के साथी कमर कस लें, सभी एकजुट होकर काम करे –
सेवादल बैठक के उपरांत कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से श्री पचौरी ने मुलाकात की । उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि अब समय आ गया है कमर कस ले, चुनाव की तैयारी के लिए अभी से मैदान में उतार जाएं । प्रत्याशी कांग्रेस का निशान होगा । टिकिट किसी को भी मिले, सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे । इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष सन्तोष मालवीय, बीनू बुधौलिया, ब्लॉक अध्यक्ष डोलरिया, विकास सिंह पंवार, नर्मदापुरम ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, ओमप्रकाश पटेल, अनिल त्रिवेदी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम चौधरी, अजय सैनी, भूपेश थापक, बलवीर चौहान, विक्की आर्य, सत्यम तिवारी, बालेंदु पटेल, कपिल यादव, विकास सिंह भिलाखेड़ी, रोशन कबाड़े, हर्ष पटेल, संजय गौर, सोनू नागरे, हेमंत चौधरी, संतोष तोमर, संतोष दुबे सिल्लू, समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।