सीमा कैथवास की रिपोर्
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के आदेशानुसार आरटीओ विभाग के संभागीय उड़नदस्ते के द्वारा नर्मदापुरम जिले के समस्त मार्गो पर बिना नंबर प्लेट वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमे बिना नंबर 11 ट्रैक्टर पर कार्यवाही करते हुए 11000 का चालान किया गया। कार्यवाही के दौरान 7 ऑटो बिना परमिट पाए गए जिन्हें जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया। आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया की कलेक्टर श्री सिंह के आदेशानुसार बिना नंबर प्लेट या नियम विरुद्ध लगाई गई नंबर प्लेट पर चलानी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।