सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। यातायात पुलिस थाना में यातायात थाना प्रभारी उमाशंकर यादव द्वारा ऑटो संचालकों की बैठक ली गई है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कुमार नागर, ऑटो यूनियन संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। पिछले दिन सांगा खेड़ा कला में यात्री ऑटो हादसे को लेकर यातायात पुलिस हुई अलर्ट । ऑटो संचालकों के लिए बैठक में जारी किए दिशा निर्देश ।मुख्यालय की सड़क पर बेवजह वाहन खड़े करने वालों पर भी होगी वैधानिक कार्यवाही। थाना प्रभारी श्री यादव ने ऑटो चालकों को वर्दी पहनकर ऑटो ऑटो चलाने सहित ऑटो में निर्धारित संख्या में ही सवारी को बिठाने के दिशा निर्देश दिए और बेवजह इधर-उधर ऑटो को ना खड़ा करने के सहित पार्किंग स्थल पर ही ऑटो खड़ा करने का निर्देश दिया जिससे सड़क
पर यातायात बाधित ना हो। इस बैठक में ऑटो चालकों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। कुछ लोगो ने बताया कि अचानक दो पहिया वाहन चालक आ जाने से उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। बाईकर स्टंट सड़को पर करते हो उन पर भी कारवाई होने की बात कही गई। उक्त बैठक में मीडिया सहित ऑटो चालक व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।