सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा के किसानों ने प्रदेश के मुखिया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,जल संसाधन मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को तहसील कार्यालय में तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल के लिए पानी की सप्लाई में हो रहे भेदभाव एवं बिजली की समस्याओं के विषय में उल्लेख किया है। ज्ञापन में बताया कि तवा नहर का पानी सिवनी मालवा से होकर हरदा तक जाता है लेकिन सिवनी मालवा के किसान भाइयों को निर्धारित गेज पर पानी नहीं दिया जाता और हमारे हक का पानी राजनीतिक दबाव के चलते हरदा को दिया जाता है जिसके कारण सिवनी मालवा के किसान नहर के पानी से वंचित रह जाते हैं। नहर विभाग के बड़े अधिकारी केवल हरदा क्षेत्र को ही पर्याप्त पानी पहुंचाते हैं । बिजली भी हमारे क्षेत्र में अपर्याप्त मिलती है। मध्य प्रदेश सरकार किसानों को 10 घंटे प्रतिदिन बिजली देने का वादा करती है लेकिन सिवनी मालवा के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को बमुश्किल 5 से 6 घंटे बिजली मिल पाती है और कई बार तो यह भी नहीं मिल पाती जिससे हमारी फसलों की पैदावार कम हो जाती है और पिछले वर्ष कई किसानों ने अपर्याप्त बिजली के कारण किसानों ने खड़ी फसल बखर दी।
ज्ञापन में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए हमारी निम्नलिखित मांगे हैं – तवा नहर के पानी में सिवनी मालवा के साथ हो रहे भेदभाव को दूर कर 40000 हेक्टेयर रकवे को सिंचित किया जाए। होशंगाबाद जिले का रकबा 160000 हेक्टेयर व हरदा का 102000 हेक्टेयर इसी अनुपात में सिवनी मालवा में हमें पानी दिया जाए , नेहरो के गेज में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है उसे दुरुस्त किया जाए और समय रहते मेंटेनेंस किया जाए। मूंग फसल के लिए 10 घंटे बिजली मिले और बिजली विभाग जो बिजली कटौती करता है उसे बंद कर दिया जाए, बिजली का समय रहते मेंटेनेंस करें । फांसी खेड़ी, भमेडी और हिरणखेड़ा सब स्टेशन का काम मार्च तक पूर्ण हो। किसानों की मांगों को पूरा किया जाए हमें पर्याप्त पानी मिले एवं पर्याप्त बिजली मिले अन्यथा सिवनी मालवा के किसान आंदोलन करने को विवश होंगे।