केंद्रों में नाश्ता एवं भोजन का नमूना अनिवार्य रूप से रखें, पेंटिंग एवं लेखन कार्य सहित अन्य व्यवस्थाएं और सुविधाएं रखें चाक चौबंद और दुरुस्त:- सीईओ श्री गेमावत
सीईओ के निर्देश पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव को जारी हुए कारण बताओ सूचना पत्र
कटनी (2 मार्च)- आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार स्वादिष्ट, स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण नाश्ता एवं भोजन की उपलब्धता समय पर उपलब्ध कराई जाए। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बुधवार को विकासखंड कटनी के ग्रामीण क्षेत्रों चाका, लमतरा जुहली और अन्य ग्रामों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ श्री गेमावत ने बच्चों से संवाद करते हुए नाश्ता,भोजन, खिलौने एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। सीईओ ने ग्राम पंचायत चाका के ग्राम लमतरा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति, नाश्ता एवं भोजन का नमूना उपलब्ध नहीं होने, आंगनवाड़ी भवन पर केंद्र का नाम अंकित नहीं होने, एवं अन्य अनियमितताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थिति में वृद्धि एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं चाक चौबंद एवं दुरुस्त किए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। सीईओ श्री गेमावत ने बच्चों को खिलौने वितरित नहीं पाए जाने और बोरी में रखे पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल खिलौने वितरित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। केंद्र में पोषण वाटिका अव्यवस्थित पाए जाने एवं अद्यतन रिकॉर्ड नहीं पाए जाने के फलस्वरूप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुड्डी तिवारी एवं सहायिका कुसुम बाई परोहा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए जाने के फलस्वरूप परियोजना अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए । भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जनपद के सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी विद्या पांडे एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सघन निरीक्षण के दौरान व्यापक अनियमितता पाए जाने पर ग्राम जुहली की रजनी तिवारी एवं राजकुमारी चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश सीईओ ने अधिकारियों को दिए जाने के पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग मुड़वारा की परियोजना अधिकारी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा है। सीईओ श्री गेमावत ने आंगनवाड़ी केंद्र जुहली क्रमांक 1,2, और 3 में नाश्ते में खिचड़ी की गुणवत्ता निम्न, दाल की मात्रा नगण्य और नाश्ता मैन्यू के अनुरूप नहीं पाए जाने पर आंगनवाड़ी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और सचिव के द्वारा लापरवाही बरती जाने पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश पर अधिकारियों ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्यक रूप से बच्चों को प्रदान की जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जावे तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में निर्माणाधीन क्षेत्र को अविलंब शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाकर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम सिहुंडी एवं पथराडी पिपरिया आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।