सिलौंडी के प्रसिद्ध बाला जी मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जिसमें
आज भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन हुआ है ।
आज कथावाचक गया प्रसाद दुबे जी ने
भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं को विस्तार से सुनाई है ।
भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन ,गोवर्धन पूजन की कथा सुनाई है ।
भगवान कृष्ण अपने सखाओं के साथ मिलकर माखन चोरी करते एवं गोपियों के साथ रास लीला भी करते है । हर व्यक्ति को दिन में कम से कम आधे घण्टे का सतसंग करना ही चाहिए । वह व्यक्ति सतसंग करता है वह पाप कर्म के कार्य मे लग ही नही सकता वह तो किसी का बुरा भी नही सोचेगा ।
सिलौंडी सरपंच पंचो संतोष कुमार , जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन ने कथावाचक का सम्मान कर आशीर्वाद लिया है । सुबह से ही भगवत कथा का मूल पाठ शुरू हो जाता है जिसमें मुख्य श्रोता भगवान का पूजन अर्चन करते है । मुख्य श्रोता जगन साहू ,सिया बाई साहू , समाजसेवी सतेंद्र राय ,
सचिव शंकर लाल साहू , हेमन्त साहू ,रमेश साहू ,भगवान दास साहू ,मुन्ना साहू ,अशोक साहू ,रज्जु साहू ,गंगा राम साहू ,सेवा राम साहू शरद राय ,सिकन्दर साहू ,राम लाल काछी ,माधव अवस्थी ,मनीष दाहिया सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे है ।