सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा के ग्राम सहजकुइ में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में सोमवार को दोपहर 11:00 बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर बलवीर सिंह तोमर राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी रहे । लक्ष्मण सिंह यदुवंशी जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नर्मदापुरम एवं रितिक राजपूत जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नर्मदापुरम , साथ ही उमेद सिंह जाट गडरिया प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी , ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन द्वितीय वर्ष होने जा रहा है ।
इसमें प्रथम पुरस्कार ₹11001 उमेद सिंह जाट गडरिया किसान मोर्चा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार ₹7001 नानकराम महेदिया सरपंच प्रतिनिधि, तृतीय पुरस्कार ₹5001 रमेश धुर्वे पूर्व सरपंच , चतुर्थ पुरस्कार ₹3001 माखन उईके द्वारा माइक का संचालन किशोर महेदीया ने किया
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कबड्डी जहां हमारे देश का पारंपरिक प्राचीन खेल है का आयोजन करने से नई प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त होता है, प्रतिभावान खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में अवसर मिलता है वही ऐसे आयोजन से समाज में एकता का संदेश जाता है।