बाइक सवार युवक ने मारी महिला को टक्कर, महिला ने की पिटाई , वीडियो हुआ वायरल, सड़क पर पसरा अतिक्रमण बना सरदर्द
सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर सोमवार 27 फरवरी को शासकीय नर्मदा कॉलेज के सामने बाइक चालक युवक ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी घटना में महिला सड़क पर गिर गई। इसके बाद महिला ने युवक की जमकर पिटाई कर दी । महिला ने पुलिस के सामने ही युवक को बीच सड़क पर ही थप्पड़ मारे इस दौरान युवक माफी मांगता रहा लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ । पिटाई का वीडियो किसी ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज किया ।
जानकारी के मुताबिक फरियादी कोमल हसिजा निवासी सिंधी कॉलोनी है । दोपहर करीब 2:00 बजे महिला अपने पोते को स्कूल से घर ग्वालटोली लेकर जा रही थी। शासकीय नर्मदा कॉलेज के सामने टंकी चौराहा की तरफ से आ रहे बाइक चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे महिला और उनका पोता गिर गया जिससे उन्हें चोट आई। इस पर गुस्साई महिला ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था के चलते शहर में आए दिन दो पहिया वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ियां घुमाते हैं जिससे बुजुर्ग और महिलाएं भी रास्ते से निकलने में घबराती हैं । शासकीय नर्मदा कॉलेज के पास हुई घटना से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। शहर में अनगिनत मामले आए दिन होते रहे हैं लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने से अंधाधुन स्कूटी बाइक सवार किस तरह बुजुर्ग महिलाओं का सड़क पर चलना मुश्किल कर रहे हैं साबित करता है ऐसे लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई होना चाहिए । क्योंकि इनकी लापरवाही का परिणाम सड़क पर बच्चे ,बुजुर्ग और महिलाएं अपनी जान माल और अंग भंग केसे दुष्परिणाम को जीवन जीने को मजबूर होते है।
इस घटना के बाद एक और पत्र कलेक्टर नर्मदापुरम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भवानी शंकर शर्मा का मीडिया को प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने तंज कसा है कि शहर वासियों को आदत बनी हुई है कि सब्जी सड़क पर होना, अब मंदिर के दर्शन भी सड़क से ही करना चाहते हैं । इस तरीके से तंज कसते हुए उनका इशारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सहित अतिक्रमण मुहीम की ओर इंगित करता है जो यह दर्शाता है कि आम व्यक्ति का सड़क पर निकलना व चलना दूभर हो गया है और सकरी गलियां ,सकरी सड़क नियम विपरीत सब्जी के ठेले , नियम विपरीत लोगों का आस्था की आड़ में अतिक्रमण करना जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है । जिससे सड़क दुर्घटना बन रही है 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों के द्वारा सड़क पर अंधी रफ्तार से दोपहिया वाहन स्टैंड करते हुए सड़क पर चलना और दौड़ाना भी आम व्यक्ति का सड़क पर चलना दूभर कर रहे हैं। श्री शर्मा ने शिकायती पत्र में तंज कसते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। जो जमकर जनचर्च का विषय बना हुआ। फिलहाल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की ओर दर्शाता पत्र के कई मायने भी लगाये जा रहे है। सवाल ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण हटाओ मुहीम पर खड़े होते हैं ? इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने वाले रास्ते में खड़े कर चार पहिया वाहनो से रास्ता बाधित किया गया है। इस रास्ते में ट्रैवल संचालकों द्वारा किस आधार पर चार पहिया वाहन खड़े किए जा रहे है पर भी जांच कर वैधानिक कारवाई होना चाहिए? कई बार मीडिया और रहवासियों ने अप्रत्यक्ष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होना चार पहिया खड़ा कर रास्ता बाधित करने वालो के हौसले को बुलंद करता है। जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और एसपी ऑफिस जाने वाले रास्ते को बाधित कर नियम विरुद्ध खड़े किए गए चार पहिया वाहन मालिको पर भी वैधानिक कार्यवाही करने के लिए आदेशित करे।
चैनल बायरल वीडियो की पुष्टि नही करता