अपहरण के लंबित मामलो की समीक्षा उपरान्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा प्रकरण में लंबे समय से नाबालिग बालिका की दस्तयावी न होने से बालिका की पतासाजी एवं दस्तयावी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए थाना स्तर पर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया जाकर नाबालिग बालिका की दस्तयावी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
*थाना कोतवाली पुलिस को 16 वर्षीय नाबालिग अपृहता को पतासाजी कर दस्तयाव सफलता में प्राप्त हुयी सफलता :-*
दिनांक 21.02.2023 को इतबारा बाजार निवासी प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी 16 वर्षीय घर पर नही है, आसपास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला है। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गयी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 111/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग अपृहता की तलाश हेतु थाना कोतवाली पुलिस की गठित की गयी टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त अपृहता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त अपृहत नाबालिग बालिका वर्तमान में नरसिंहपुर नगर में ही है। जानकारी प्राप्त होते ही बालिका को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त हुयी। बालिका की दस्तयावी उपरान्त जानकारी प्राप्त करने में उसके द्वारा बताया गया कि वह परिजनों से नाराज होकर अपने घर से चली गयी थी। प्रकरण में समस्त वैधानिक कार्यवाही उपरान्त उक्त बालिका को कॉउंसलिंग हेतु वन स्टाप सेन्टर भेजा गया है।
*अपृहता को दस्तयाव करने वाली पुलिस टीम को किया जावेगा पुरस्कृत:-*
थाना कोतवाली अंतर्गत अपृहत हुयी 16 वर्षीय बालिका की पतासाजी एवं दस्तयावी करने में निरीक्षक गौरव चाटे, उनि विश्राम धुर्वे, उनि दिव्या सनोडिया, उनि मनीष मरावी, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, आरक्षक प्रहलाद एवं आरक्षक रोहित चंपुरिया मुख्य भूमिका रही है।
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट