अरनियाकला में रविवार सोमवार की रात में बस स्टैण्ड के पास दो ज्वैलर्स सहित एक मकान से अज्ञात चोरो ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा तीन जगह पर चोरी का असफल प्रयास किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बिती रात्रि अल सुबह बस स्टैण्ड से आगे पंचायत वाली गली में सुमित सोनी की( शिवत्व ज्वैलर्स)व(मनिप सोनी)की मनिष ज्वैलर्स की दुकानो की शटर उचकाकर अज्ञात चोरो ने 60 हजार रूपए की लागत की पायल सहित नगदी ले गये वहीं दिनेश परिहार के मकान से जब वहां शादी में गए थे तब मकान का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे नगदी व 40 हजार का समान चुरा ले गए वहीं सांवरिया टेन्ट हाऊस,लखन जावरीया सहित ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के ताले तोडकर चोरी का असफल प्रयास किया।वहीं दोनों ज्वैलर्स की दुकान का कुछ ही दुरी पर समान फेंक गए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमे 6 नकाब पोस हथियार सहित दिखाई दे रहे हैं।घटना स्थल पर फिंगर प्रिंट लेने एक्सपर्ट टीम के साथ खोजी डांग का दल भी पहुंचा चोकी प्रभारी श्री धनगर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरो की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।बहुत जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट