कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार को अकस्मात खितौली स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास पहुंचकर छात्रावास के प्रांगण में सभी छात्राओं के बीच बैठकर खुद कहानी सुनाई और छात्राओं से भी उनकी पसंद की कहानियां सुनीं।कलेक्टर ने यहां छात्राओं को मनमोहक कहानियों की पुस्तक ,पेन ,कॉपी और टॉफियों का उपहार दिया।
इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया और छात्रावास अधीक्षक सीमा सिंह सहित संकुल प्राचार्य मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई– लिखाई सहित समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने छात्राओं को जंगली जानवरों की छींक की आवाज पर आधारित अंग्रेजी कहानी ,ष्आच्छूष्को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाया और उसका हिंदी रूपांतरण भी किया। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई लिखाई से समय बचने पर कहानी जरूर पढ़ने की सीख दी ।श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षाप्रद कहानियां व्यक्तित्व विकास और रचनात्मकता निखारने का सबसे दिलचस्प तरीका है।
इससे छात्र विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं और उनकी शब्दावली भी समृद्ध होती है।
कक्षा आठवीं की छात्रा दीपाली सोनी ने ष्नानी की सीख ष्और अनुपम साहू ने ष्मीता के जूते ष्तो कक्षा सातवीं की छात्रा सुरुचि साहू नेष् चंपा की कहानीष् सुनाई।
कलेक्टर श्री प्रसाद की सादगी और सरलता से सभी छात्राएं जल्दी ही सहज होकर घुल –मिल गईं और बेहिचक अपने– अपने विचार व्यक्त किए। श्री प्रसाद ने भी सभी को बराबर खुलकर बोलने का मौका दिया और बड़े धैर्य से छात्राओं की कहानियां और बातें भी सुनीं।
कलेक्टर ने सभी छात्राओं की कहानी में सहभागिता बढ़ाने सुनाई गई कहानी पर आधारित –सवाल पूछे और सही जवाब देने वाली प्रत्येक छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप चॉकलेट भी दिया। उन्होंने छात्राओं को डिक्शनरी के उपयोग की भी सीख और जानकारी दी । मनोरंजक कहानियों की इस कक्षा में अपने बीच जिले के कलेक्टर को पाकर सभी छात्राएं प्रफुल्लित और काफी प्रसन्न थीं।