सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम/पचमढ़ी | शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी से जिला स्तरीय शिक्षक, कर्मचारी अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार 22 फरवरी को शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविध्यालय नर्मदापुरम में हुआ । जिसमें पचमढ़ी के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश पटेल विजेता एवं इटारसी के क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास उपविजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे, क्रीड़ाधिकारी डॉ. वाईएस चाहर उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।