जिसमे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के बारे में डीएम चांदनी सिंह ने बताया कि यातायात संबंधित नियमों को पालन करें और सावधानी से गाड़ी चलाए।
आप लोगों को बताते चलें कि जिलाधिकारी महोदया चांदनी सिंह ने बताया कि रोड़ पर जोर तिरछा और जहां किसी सवारी को देखा तो तुरंत रोड़ पर रिक्शा खड़ा कर देते हैं। जिससे पीछे से आने वाले लोगों को भिड़ने की असंका बनी रहती है। और जाम लगने के चांस बने रहते हैं। और एक खास बात बताई गई कि रिक्शा के दहीनी ओर रोड़ की तरफ डोरी बांध लें या फिर जाली लगवा लें ताकि दहीनी ओर से ना किसी को बैठाले और ना ही उतारें। और अगर कोई भी रिश्ता चालक नियमित रूप से नहीं चलेगा तो बड़ी कार्रवाई करें।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।