कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने बैंकर्स को निर्देशित किया कि बैंकों मे लंबित स्वरोजगार प्रकरणों को स्वीकृत करें और स्वीकृत हो चुके प्रकरणों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी बैंकर्स को पूरी सक्रियता के कार्य करते हुए जरूरतमंदों के स्वरोजगार प्रकरणों को स्वीकृत करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ऋण अनुदान स्वीकृत करना बैंकर्स का दायित्व है। सभी बैंक व शासकीय विभाग आपस में समन्वय कर इन समस्याओं को दूर करें। जिससे अनावश्यक प्रकरण लंबित न रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैंकों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों मे ऋण वितरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पुराने प्रकरणों का निराकरण करने बैंकर्स को निर्देशित किया। उन्होने बैकर्स को दो टूक लहजे मे कहा कि शासकीय ऋण योजनाओं के तहत स्वीकृत प्रकरणों में हर हाल मे तेजी लाई जाये।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अधिकारियों साफ तौर पर मंे कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी।आपने उपस्थित अधिकारियों को आगामी बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए तथा प्रकरणों पर शीध्र कार्यवाही कर निराकृत प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज कराने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक के दौरान एल.डी.एम उधम बांड्रा पूजा द्विवेदी सहित बेंक ऑफ बड़ौदा, बेंक ऑफ इंडिया, केनरा बेंक, सेंट्रल बेंक, आई.डी.बी.आई बैंक लिमिटेड, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडि़या, यूनियन बैंक के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।