जबेरा थानांतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के ग्राम आमघाट में हत्या कांड सामने आया है। जहा ग्राम के ही कुछ लोगो ने बुराई के चलते ग्राम के ही एक युवक अमर अहिरवार उम्र 23 वर्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी लगते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे वह मामले की जांच करते हुए टीम गठित की। पुलिस टीम ने तत्काल की महज कुछ घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां 6 आरोपियों को न्यायालय द्वारा थाना जबेरा के अपराध क्रमांक 61/23 धारा 294 ,506 , 302 ,34 आईपीसी के आरोपी न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेजे गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के निर्देशन ब एसडीओपी देवी सिंह राजपूत ,थाना प्रभारी इंद्रा सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी आर एस रिछारिया, एसआई सिया राम सिंह, एएसआई साहू ,प्रधान आरक्षक राजेश चौबे,संतोष खरे,रणमत सिंह,आरक्षक वीरेंद्र सिंह,सहित पुलिस स्टॉप ने आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया ।जहां न्यायालय द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों को जेल भेजा गया।