कटनी नगरीय क्षेत्र में शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य निकाली जा रही विकास यात्रा बुधवार को प्रातः 10 बजे से विवेकानंद वार्ड नंबर 37 स्थित खेरमाई मंदिर परिसर से प्रारंभ विधायक संदीप जायसवाल महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की मौजूदगी में हुई जहां पर पार्षद सुरेंद्र गुप्ता द्वारा वृद्धजनों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने 34 लाख 32 हजार की लागत से बनने वाली विवेकानंद चौक एंबुलेंस रोड से लखेरा रोड पर डामरीकरण के कार्य का भूमि पूजन तथा 10 लाख की लागत से बने स्कूल भवन के दो अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ पत्रों का वितरण कर मूलभूत समस्याओं के निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए नयागांव लखेरा
स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बाउंड्री वाल निर्माण एवं विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने आश्वस्त किया गया डॉ जाकिर हुसैन वार्ड पहुंची विकास यात्रा का पार्षद रेखा संजय तिवारी की अंगुआई में स्वागत किया गया तथा मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग की गई। तो वहीं वार्ड नंबर 45 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड पहुंची यात्रा का पार्षद विनोद लाला यादव द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान विधायक महापौर निगमअध्यक्ष नें 5 लाख 18 हजार की लागत से पानी टंकी सैड एवं पशुबाड़ा में शौचालय निर्माण तथा 32 लाख की लागत से बनने वाली पानी टंकी एवं 1 करोड़ 20 लाख की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी गई। तो वही स्थानीय जनों ने अमीरगंज एवं पड़रवारा क्षेत्र में मुक्तिधाम सामुदायिक भवन बनाने की मांग की जिसे जल्द कार्य योजना में शामिल करने आश्वस्त किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी पार्षद सीमा श्रीवास्तव प्रभा गुप्ता सहित समाजसेवी अश्वनी गौतम रवि खरे बागीस आनंद तथा नगर की जनता जनार्दन मौजूद रही