छिन्दवाड़ा/ 19 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिले के सौंसर मंं छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रदेश के कृषक कल्याण व कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, तानाजी फिल्म में शिवाजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता श्री शरद केलकर, राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, श्री संतोष पारिक, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नानाभाऊ माहोड़, जिला आपदा प्रबंधन
समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, पूर्व विधायक सर्वश्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, नत्थन शाह कवरेती, ताराचंद बाबरिया व मारोतराव खवसे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री कन्हईराम रघुवंशी, सर्वश्री शेषराव यादव, उत्तम ठाकुर, राजू परमार व टीकाराम चन्द्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागीय कमिश्नर श्री बी.चन्द्रशेखर, आई.जी.श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री दिवाकर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम सौंसर श्री श्रेयांस कुमट, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, एसडीएम पांढुर्णा श्री आर.आर.पांडे, एसडीएम परासिया श्री मनोज प्रजापति, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.श्रीमती मोनिका बिसेन व अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक, पत्रकार और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कार्यक्रम में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत सौंसर नगर के धनलक्ष्मी स्व-सहायता समूह की श्रीमती साधना वल्के और श्रीमती जगवती वर्मा को 7.65 करोड़ रूपये का चैक, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सौंसर नगर के श्री लोकेश खड़तकर को 27.30 लाख रूपये, ग्राम जामठी की सुश्री मीरा सुधा को 19 लाख रूपये व ग्राम वाडेगांव के श्री सुधाकर जोगने को 5 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सौंसर नगर के श्री राहुल गाडगे को 9 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत सौंसर नगर की श्रमिक मत्स्य उद्योग सहकारी समिति के श्री नामदेव बावने को 2.24 लाख रूपये, किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ग्राम जाम के श्री रामकृष्णा को 3.07 लाख रूपये के केसीसी, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अंतर्गत ग्राम तंसरामाल के श्री सुरतराम चौधरी को 2.50 लाख रूपये का रीपर कम बाइंडर अनुदान व ग्राम सिगपुर के श्री रविन्द्र नादेकर को 75 हजार रूपये का स्वचलित रीपर अनुदान, लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सौंसर नगर की कुमारी अलिशा सनकत को 118000 रूपये का आश्वासन प्रमाण पत्र, शहरी पथ विक्रेताओं को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत सौंसर नगर के श्री महेन्द्र गाडवे को 50000 रूपये की ऋण राशि, स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सौंसर नगर की सुश्री शिखा घाटोड को 2 लाख रूपये की ऋण राशि और किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) के अंतर्गत ग्राम जाम के के श्री रिषव बंसोड को 95 हजार रूपये की राशि के चेक प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में धारणाधिकार नगरीय क्षेत्र में पट्टा वितरण के अंतर्गत सौंसर नगर के श्री मनोहर धुर्वे को पट्टा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान श्री श्रीराम निम्बुलकर को सम्मान निधि और सुश्री दीवांशी बागड़े को जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज सौंसर में किया गया प्रदर्शनी का अवलोकन
छिन्दवाड़ा/ 19 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिले के सौंसर मंत छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यो से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस अवसर पर प्रदेश के कृषक कल्याण व कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल, तानाजी फिल्म में शिवाजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता श्री शरद केलकर, राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, श्री संतोष पारिक, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नानाभाऊ माहोड़, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री संदीप रघुवंशी व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री दिवाकर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.श्रीमती मोनिका बिसेन व अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक और पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*