सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे संकल्प के तहत प्रतिदिन एक पौधा लगाने के अभियान का आज 19 फरवरी 2023 को 2 वर्ष पूर्ण हुए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक के शंभू धारा क्षेत्र में पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है । अंकुर अभियान के तहत शुरू किए गए इस अभियान ने प्रदेश भर में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आकर्षित किया है , उत्साहित किया है और अब प्रदेश भर में लोग माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से प्रेरित होकर पौधारोपण कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं कहते हैं कि एक मुख्यमंत्री ने नहीं बल्कि शिवराज सिंह चौहान ने यह संकल्प लिया है। मैं खुद को प्रकृति के संग हरे भरे पेड़ पौधों, कलकल बहती नदियों और पक्षियों के कलरव के बीच आनंदित महसूस करता हूं । मेरा हर भाई-बहन, भांजे भांजीओं से अनुरोध है कि वह अपने जन्मदिन शादी की वर्षगांठ और अन्य विशेष दिनों अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि हमारी धरती फिर से हरी भरी हो सके। प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमने प्रदेश भर में अंकुर अभियान चलाया है जिसमें अब तक 1700000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। मुझे प्रसन्नता है कि पौधरोपण का यह कार्य अब स्वप्रेरणा का अभियान बन गया है । प्रदेश में लाडली लक्ष्मी उद्यान बेटियों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बन गए हैं । आज हमने जो पौधे लगाए हैं वह कल वृक्ष बनेंगे , वर्षों तक हमारी रक्षा करते रहेंगे और हमारी भावी पीढ़ी को भी स्वस्थ जीवन देंगे। मुझे खुशी है कि मेरे पर्यावरण संरक्षण के संकल्प का प्रभाव नर्मदा सेवा यात्रा में भी देखने को मिला था इसमें मैंने नदी और धरती बचाने के लिए वृक्षारोपण का आह्वान किया था जो विश्व कीर्तिमान बना। नदी और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए इस जन अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने भोपाल में जहां श्यामला हिल्स के पास पहाड़िया क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराकर वहां पर पौधरोपण का अभियान चलाया हुआ है जहां पर देश की प्रमुख हस्तियां, कई राष्ट्रों के राष्ट्रपति,प्रदेश के राजपाल , प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी पौधे लगाए हुए हैं जो आज एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी के इस संकल्प अभियान में नर्मदापुरम की प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यसमिति सदस्य सीमा कैथवास के नेतृत्व में फाइन वर्क समाज सेवी संस्था नर्मदापुरम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ नर्मदापुरम के पर्यावरण प्रेमी पत्रकारों, संस्था के संरक्षक, सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ 13 जनवरी को स्मार्ट पार्क भोपाल में पौधरोपण कर इस अभियान में सहभागिता निभाई है। इस अवसर पर भाजपा नेत्री एवं फाइन वर्क समाज सेवी संस्था की सचिव सीमा कैथवास एवं संरक्षक राजीव अग्रवाल , अंकित उपाध्याय, सुरिंदर सिंह अरोरा, योगेश सिंह राजपूत ने भी माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ पौधरोपण कर आग्रह किया था कि वह नर्मदापुरम के वार्ड नंबर 14 में अंकुर अभियान के तहत बनाए गए हरियाली पार्क का नामकरण कार्तिकेय कुणाल पार्क में पौधरोपण कर परिकल्पना को साकार करने का आग्रह किया था। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने संस्था के इस संकल्प को पूरा करने की शुभकामनाएं दी और हरियाली पार्क को कार्तिकेय कुणाल पार्क के नाम पर अपनी सहमति एवं खुशी जाहिर की । और वार्ड नंबर 14 के हरियाली पार्क की तार फेंसिंग करके उसका संरक्षण करने का जिम्मा पत्रकार राजीव अग्रवाल के इस संकल्प को गति प्रदान करने में अपना सहमति जाहिर की। माननीय मुख्यमंत्री जी के इन दो संकल्प के 2 साल पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा नेत्री, समाजसेवी सीमा कैथवास ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को बधाई दी और खा कि उन्होंने भावी पीढ़ी और पृथ्वी को हरा-भरा करने के लिए यह अभियान चलाया है जो अब लोगों के लिए स्वप्रेरणा, संकल्प बन गया है । लोगों में अब पौधरोपण कर और पेड़ों को बचाने के लिए धरती को हरा-भरा करने का भी एक रुझान आने लगा है। पर सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि पौधा लगाने के बाद उसकी देखरेख की, सबसे बड़ी चुनौती होती है क्योंकि आवारा मवेशी ,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोग और विकृत मानसिकता के लोग इन पौधों को नष्ट करने में ज्यादा खुशी महसूस करते हैं, इन परिस्थितियों में कई बार पौधों को संरक्षण करने वाले पर्यावरण प्रेमियों को विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि वह सभी नगरपालिका , नगरी निकाय, पंचायतों को सख्त निर्देश भी देवें की पौधों के संरक्षण संवर्धन में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए जिससे उनके संकल्प को और गति मिल सके।