आज ग्राम मगरोन में नवोदय जागृति अभियान के तहत ।छू लो आसमा किसने रोका है।आलोक संघ और लक्ष्य के माध्यम से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए।नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देने वाले बच्चो के लिए मॉक टेस्ट।अभ्यास पेपर का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीण बच्चो के लिए मूल परीक्षा में कोई समस्या न आए और ग्रामीण बच्चो का चयन ज्यादा से ज्यादा नवोदय विद्यालय में हो सके ऐसे अभ्यास पेपरों के आयोजन से ग्रामीण बच्चो के शिक्षा स्तर में बहुत बदलाव आएगा ।आयोजन में रूपेन्द्र सिंह सेमरा एवं बहोरी सिंह संस्कार कोचिंग क्लास संचालक मगरोन लक्ष्य स्वयंसेवक ने आलोक संघ के माध्यम से आयोजित करवाई जिसमें मगरोन क्षेत्र के 25 बच्चो ने भाग लिया।
चलो गांव की ओर,शिक्षा की अलख जगाने ।