सिलौंडी : आज सिलौंडी में महाशिवरात्रि पर सभी मंदिरों एवं घरों में भगवान शिव का अभिषेक ,पूजन हुआ । प्राचीन शिव मंदिर सिद्ध चौक ,श्री बाला जी में रुद्राभिषेक एवं पूजन अर्चन हुआ । एवं पंचमुखी दरबार में भगवान का कीर्तन हुआ । दोपहर को सिलौंडी शिव चौक से भगवान शिव की बारात निकाली गयी है ।जो कि पूरे गांव का भमण कर पुनः शिव चौक पहुँची एवं भगवान का प्रसाद वितरण भी हुआ । भक्तों ने भगवान की बारात में नाच गाना भी किया है ।सरपंच पंचो सन्तोष कुमार ,
पूर्व सरपंच डॉ मनमोहन राय ,सतेंद्र राय उपसरपंच राहुल राय , अनिल राय रमेश राय ,मनीष दाहिया पूर्व उपसरपंच , गोलू पटेल ,बालमुकुंद चौबे ,प्रह्लाद सेन पूर्व उपसरपंच ,पूर्व सरपंच डॉ मनमोहन राय ,साहिल यादव ,महेन्द्र यादव ,रघुवीर सिंह ठाकुर ,भूरा साहू ,सतेंद्र राय ,हेमंत राय ,तुलसी राम नामदेव ,शंकर लाल राय ,रवि यादव सहित पूरे ग्राम के लोगों की उपस्थिति रही है ।