रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर ग्राम सभा में महर्षि ज्ञानवल्वय की तपोभूमि पर महाशिवरात्रि को बाबा जागेश्वर नाथ स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन करने के लिए लाखो दर्शनार्थियों का अपार जन सैलाब देखने को मिला
महाशिवरात्रि के पहले दिन ही भोर से श्रद्धालुओं का कटार वध दर्शन करने के लिए लग गए बम बम बोल रहे जयघोष से दर्शनार्थी शाम 7:00 बजे तक दर्शन पूजन करते रहे
श्रद्धा व विश्वास के बीच बाबा जागेश्वर नाथ के धाम शिव शंभू के दरबार में पहुंचकर आस्था का गोता लगाते हुए श्रद्धालुओं ने मनवांछित मनोकामना के लिए जलाभिषेक कर पूजा अर्चन करते हुए गंगाजल बेलपत्र अगरबत्ती धतूरा माला फूल से पूजा पाठ किया गया
इस दौरान मेले में श्रद्धालुओं ने लगे इलेक्ट्रॉनिक हवाई झूला ब्रेक डांस झूला मौत का कुवा सहित चार पकौड़ा का आनंद लेते हुए एवं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली
मेले में दर्शन करने आए बहुत श्रद्धालुओं ने चंद्रभागा नदी के किनारे चावल दाल बाटी चोखा चूरमा बनाकर खाया तथा पिकनिक का आनंद भी उठाया
*सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट*
शिक्षा व्यवस्था किए गए पुख्ता इंतजाम महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी पलट के साथ नजर कार्य करती आई
मंदिर पर दर्शन करने हर चप्पे-चप्पे पर महिला पुलिस व पुलिसकर्मी के साथ-साथ सादे वेश में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी इसके अलावा पीएसी फोर्स भी तैनात किया गया था
जिसके किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो इसके लिए सीसीटीवी का कैमरा पूरे परिसर की निगरानी रखी जा रही थी
जिससे कि दर्शन करने आए महिला साधनों के साथ कोई और अपनी घटना ना घटे या चैन स्केचिंग इत्यादि ना हो
उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी तहसीलदार एवं बड़े आला अधिकारी हमेशा हर विभिन्न जगहों पर गश्त करते नजर आए
मेले में मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव तथा तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा क्षेत्राधिकारी रघुराज के साथ कोतवाल मुकेश कुमार बाबा जागेश्वर नाथ मेले में पहुंचकर सुरक्षा का दृष्टि से गस्त करते रहे
मेले में बिछड़े हुए कई बालों को भी प्रशासन द्वारा उनके माता-पिता को मिलाया गया और माता-पिता को सचेत किया गया कि बालक का हाथ थाम कर ही मेला घूमे
चौकी इंचार्ज गिरिराज चंद्र ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत अनूप गिरी महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह सोनम पूजा स्वास्थ विभाग की टीम एवं अन्य लोग मौजूद रहे