संतोष चौबे
आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील अजयगढ़ की ग्राम पंचायत भसुंडा में हनुमान जी महाराज का प्राचीन मंदिर है जिसमे हनुमान जी महाराज की दक्षिण मुखी प्रतिमा विराजमान है क्षेत्र वासियों ने बताया की हनुमान जी महाराज का एक पैर पाताल गया है जिनके सामने चबूतरे का निर्माण कर भगवान नर्मदेश्वर महाराज का 3 दिन से विधिविधान से पूजन कर आज प्राणप्रतिष्ठा की गई ।
कार्यक्रम का आयोजन श्री हनुमान दास महात्यागी जी महाराज के सानिध्थ में किया गया।
भगवान नर्मदेश्वर महाराज का शास्त्रोक्त विधि से पूजन उपरांत प्राणप्रतिष्ठा कर हवन किया गया ।
हवन उपरांत भगवान नर्मदेश्वर और हनुमान जी महाराज की आरती की गई कार्यक्रम मे कन्याभोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भीकिया गया।भगवान नर्मदेश्वरमहाराज की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब।भगवान नर्मदेश्वर महाराज की प्राणप्रतिष्ठा में लोगों में आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना देखने को मिली।