दिनांक 19.02.2023 को प्रातः 11 बजे से के सी एस विद्यालय कटनी में दिव्यांग बच्चों (कक्षा 1 से 12 तक) के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय कटनी, देवजी नेत्रालय जबलपुर एवं एलिम्को जबलपुर के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त शिविर में दृष्टि बाधित बच्चों के लिए नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन के साथ-साथ श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करना एवं उपकरण के लिए चिन्हित किया जाना है। जिन बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है, या जिनको उपकरण की आवश्यकता है, वे बच्चे शिविर में अनिवार्यतः उपस्थित होंगे।
बौद्धिक, आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, बहुदिव्यांगता से ग्रस्त दिव्यांग बच्चों का जिनका 40 प्रतिशत या अधिक का प्रमाण पत्र बना है, उनके लिए निरामया बीमा पालिसी की एक लाख रुपए तक का बीमा किया जाना है।
जिला स्तर पर गृह आधारित शिक्षा बाले पूर्व से चिन्हित बच्चों को ID किट का वितरण भी किया जाना है।
समस्त ग्रामीण जनों से अपील की जाती है कि दिव्यांग बच्चों को शिविर में उपस्थित करा कर उपरोक्तानुसार सुविधाएं प्रदान कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।