सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरा शहर शिवमय हो गया है। मां नर्मदा के सेठानी घाट किनारे प्राचीन काले महादेव से भोलेनाथ की शाही सवारी शहर में निकाली जा रही है। जिला मुख्यालय पर महाशिवरात्रि को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के दिशा निर्देशन में महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं सहित भोले के भक्तों के लिए शहर की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। नर्मदापुरम शहर के तीन जबाबदार और कर्तव्यनिष्ट अधिकारी धार्मिक नगरी की संभाल रहे व्यवस्था , काले महादेव की शोभायात्रा को , भगवान काले महादेव की शाही सवारी को अनोखे अंदाज में कर रहे स्वागत। काले महादेव की शाही सवारी शहर के मुख्य मार्गो से निकलेंगी , जिसकी पूरी जवाबदारी शहरी तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ,एसडीओपी पराग सैनी और सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक द्वारा संभाली जा रहे हैं । इस अवसर पर सराफा चौक के पास शाही सवारी के लिए पुलिस विभाग द्वारा अनोखे अंदाज में स्वागत का संदेश भी दिया गया है, जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।