सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम का प्रसिद्ध संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले का आयोजन 4 फरवरी से किया जा रहा है । दुकान आवंटन से लेकर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका परिषद के द्वारा किया जा रहा था जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता नौकायन प्रतियोगिता बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता भजन प्रतियोगिता संगीत प्रतियोगिता और कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम संचालित किए गए जोकि इस मेले में जिले भर से लोग मेले का आनंद लेने भी पहुंचे और इस मेले में बाहर से दुकानदारों ने दुकान लगाई और संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले में आकर प्रफुल्लित हुए नगर पालिका परिषद के द्वारा विभिन्न सुविधाएं अपने नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मुहैया कराई गई और आज 16 फरवरी को मेले का सफल आयोजन करते हुए समापन किया जा रहा। आज समापन अवसर 16 फरवरी को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा , भाजपा नेता एवं तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा की अध्यक्षता में समापन का कार्य संपन्न हुआ। सफल कार्यक्रम के बाद आज 16 फरवरी 2023 को संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले का समापन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे, एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा , तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया एसडीओपी पराग सैनी एवं थाना प्रभारी विक्रम रजक सहित मेला प्रभारी एवं नपा ईई आरसी शुक्ला सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि पत्रकारगण उपस्थित रहे।