कटनी (16 फरवरी) – स्लीमनाबाद टनल की डाउनस्ट्रीम आर.डी. 116 से खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को दायी तट नहर की आर.डी 135.30 कि.मी. ग्राम घिनौची से कटनी नदी में पानी छोडे़ जाने हेतु 48.25 लाख की लागत से तैयार प्रस्ताव का गुरूवार को विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी सहित निगम के पार्षदों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर श्रीफल फोडकर कार्य का शुभारंभ कराया गया।
विदित हो कि ग्रीष्म काल मे प्रतिवर्ष कटनी नदी का जलस्तर कम होने के कारण नगर में जलापूर्ति की समस्या का सामना करना पडता है। कटनी नगर को जलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने अभी से भागीरथ प्रयास शुरू कर दिये गए है। पिछले कई दिनों से जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर अवि प्रसाद के बीच कई दौर की बैठकें होने के बाद कटनी शहर में पानी लाने की कोशिश और प्रयास की शुरूआत हो गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद की अगुवाई मे पेयजल संकट के निराकरण के लिए नगर निगम, नर्मदा विकास प्राधिकरण एवं बरगी व्यपवर्तन परियोजना के अधिकारियों के साथ भी कई बैठके आयोजित की जाकर स्लीमनाबाद टनल की डाउनस्ट्रीम आर.डी. 116 से खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को दायी तट नहर की आर.डी 135.30 कि.मी. ग्राम घिनौची से कटनी नदी में पानी छोडे जाने का निर्णय लिया गया था।
विदित हो कि टनल खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी एवं मुख्य दायी तट नहर के अवरोधों को हटाकर कटनी नदी में पेयजल हेतु पानी देने हेतु प्राक्कलन 48.25 लाख का तैयार किया गया था। जिसे विधायक निधि से कराने की स्वीकृति विधायक संदीप जायसवाल द्वारा प्रदान की गई थी।
विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि सभी के प्रयासों से पानी लाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान में 900 एम.एल.डी पानी की कमी बताई गई। टनल खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को कटनी नदी तक 19 किलोमीटर तक भेजने हेतु कैनाल में जमी हुई मिट्टी हटाने 10000 एम.एम. व्यास के पाईप कलवर्ट, पी.बी.सी पाइप, पी.बी.सी फिटिंग, एक्सवेटर लॉगबूम 2 नंबर, एक्सवेटर 2 नंबर, डम्फर 6 नंबर एवं मजदूर की लागत जुडी हुई है। पानी को घिनौची में छोडा जाकर वहां से फिल्टर प्लांट ले जाकर पानी की सप्लाई की जायेगी। कार्य को पूर्ण होनें में लगभग 45 दिन लगेंगे। नगर निगम के माध्यम से बोरिंग एवं टेक्टर टेंकर हेतु टेंडर किये जाने की कार्यवाही प्रगतिरत है। सभी का प्रयास होगा कि गर्मी में सुचारू पेयजल आपूर्ति की जा सके।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष भी विगत वर्षो जैसी पेयजल संकट की स्थिति का सामना न करना पडे इस हेतु अभी से प्रयास जारी किये जा रहे है। हमारा यही प्रयास रहेगा कि 15 मार्च तक यह कार्य पूर्ण हो जाये। कार्य पूर्ण उपरांत लगभग 5 एम.एल.डी पानी मिलने की संभावना बताई गई है। पानी मिलने पश्चात हमारा यही प्रयास होगा कि ग्रीष्म ऋतु में कम से कम पेयजल कटौती की जाये। इस परियोजना के अलावा इमलिया स्थित खदान से भी पानी लानें के प्रयास किये जा रहे है।
इस दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, शकुंतला सोनी, प्रभा गुप्ता, राजेश भास्कर, बल्ली सोनी सहित राजू जैन एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।