कटनी( 16 फरवरी ) – प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जारी की गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकरदाता नहीं है, इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना में महिलाओं के लिए 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने बताया कि कटनी जिले अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा के तहत द्वारिका तीर्थ स्थल के लिए 13 मार्च से 18 मार्च के लिए 225 बर्थ आवंटित किए गए है। जो सरइग्राम, कटनी, जबलपुर, द्वारिका, जबलपुर, कटनी, सरइग्राम होते हुए यात्रा सम्पन्न होगी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2023 है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत द्वारिका यात्रा हेतु आमजन से आवेदन प्राप्त करने हेतु शहरी क्षेत्र से नगर निगम कटनी स्तर पर आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी एवं ग्रामीण स्तर पर मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत जिला कटनी एवं नगर परिषद स्तर पर परियोजना अधिकारी विकास अभिकरण कटनी को नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन से संबंधित अधिक जानकारी व नियम आवेदन प ऑनलाइन वेबसाईट ww.rmsava.mp.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते है