सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। मॉं नर्मदा सहयोग संस्था की मासिक बैठक का आयोजन होटल ओशीन में किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मॉं नर्मदा सहयोग संस्था मीनाक्षी चौक पर पंचमढ़ी जाने वाले श्रद्धालुओं को जल एंव स्वल्पाहार की व्यावस्था करेगी। संस्था के संरक्षक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर नें कहा कि शिवरात्रि में जल एंव फल्यारी वितरित करने का अलग ही महत्व है, व्रत करने वाले की सेवा अवश्य करना चाहिये । नीरजा फौजदार ने कहा कि हम लोग यह कार्य प्रतिवर्ष करते है मन को बहुत अच्छा लगता है । श्रध्दालुओं की सेवा करके मनीष गुप्ता ने भी बात का समर्थन किया ओर कहा हम सब मिलकर यह कार्य को करेगें। रामगोपाल चौबे ने कहा जिस कार्य से पुन्य अर्जित हो वह जरूर करना चाहिये । बैठक में डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर , नीरजा फौजदार , मनीष गुप्ता , रामगोपाल चौबे , भारती शर्मा अनीता आर एल जैन , शैल शर्मा , रानी अरोरा , शारदा जैन, अनीता अरुण जैन,सुषमा गुप्ता , रिषीराज सिंह , राजेश पुर्विया , शीला मिश्रा सिमरन अरोरा , अनामिका वर्मा, ममता कुशवाहा, अशोक श्रीवास्तव, शारदा जैन , आशा बाजपेयी रिया माखिजा , वंदना शर्मा , उषा अग्रवाल , अल्पना सक्सेना, जॉंन आजाद , दुर्गेश परमार , आदि उपस्थित रहे। महाशिवरात्रि के दिन फल्यारी वितरण के उपरॉंत सभी सदस्य भोलेनाथ के दर्शन कर अभिषेक में भी सामिल होगें।