सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को आम बजट पर परिचर्चा का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में युवाओं के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , बजट एक्सपर्ट पुष्पेश पालीवाल , भाजयुमो प्रभारी लोकेश तिवारी ,भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रांशु राने , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर , महाविद्यालय में सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेशी , विधायक प्रतिनिधि दिनेश चौकसे , भाजपा कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित , महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बीसी जोशी उपस्थित थे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया कि बताया कि केंद्र सरकार के आम बजट की विस्तृत जानकारी युवाओं
तक पहुंचे इसके लिए प्रदेश नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच इस प्रकार की परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में गुरुवार को नर्मदा महाविद्यालय के युवाओं के बीच जाकर एक्सपर्टो के माध्यम से आम बजट पर परिचर्चा की गई। इस अवसर पर बजट विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता पुष्पेश पालीवाल ने बजट की तकनीकी बात विद्यार्थियों से की गई। बजट के माध्यम से नए वित्त वर्ष में आये के साधन सरकार निर्धारित करती है। बजट सरकार के विजन और रोडमैप को तैयार करता है। बजट एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सरकार की नीतियों में महत्वपूर्ण बिंदु होता है। केन्द्र और राज्य सरकारें अपनी सुविधा अनुसार बजट प्रस्तुत करती है। बजट गोपनीय दस्तावेज होता है एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही सरकारें अपना बजट बनाती है। 10 दिनों तक बजट बनाने वाली टीम एक ही स्थान पर होती है जब तक बजट पेश नहीं हो जाता है वह तब तक किसी के संपर्क में नहीं रहते है। बजट पेश करते समय यह ध्यान दिया जाता है कि आर्थिक विकास की दर में वृद्धि रहे। भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रांशु राने ने कहा कि आप सभी युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने बजट में कई योजनाएं ली है जो आपके लिए लाभप्रद होगी। जिस प्रकार हम घर का बजट बनाते हैं उसी प्रकार सरकारें भी देश का बजट तैयार करती है जिससे कि हमारे देश का आर्थिक विकास हो सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं अंत में सभी का आभार डॉ ए सी हर्णे ने व्यक्त किया। आम बजट पर परिचर्चा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी बात रखी। बजट पर अपनी बात रखने पर महाविद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजा डोंगरे प्रथम , श्रेयांशी सोनी द्वितीय , श्रेया श्रीवास्तव तृतीय रहे जिन्हे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र राठौड़, जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, विशाल दीवान, जिला कार्यालय मंत्री रहमान खान, सह मीडिया प्रभारी वीरू पटवा, नीति एवं शोध प्रभारी सौरभ सूर्य, ऋषभ शुक्ला, यश तिवारी सहित नर्मदा महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।