कटनी। जिले के एक मार्बल कारोबारी के बंगले सहित और मार्बल खदान सहित 4 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने आज सुबह अचानक छापेमार कार्रवाई कर कागजातों की जांच में जुट गई है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जयपुर और उदयपुर में जेपी अग्रवाल के बंगले पर भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमार कार्यवाही की है। जिस तारतंब में कटनी जिले के निवासी जेपी अग्रवाल के भतीजे सुमित अग्रवाल के बंगले पर भी इनकमटेक्स विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है।
आयकर विभाग बिना जानकरी के छापा नही मारता सूत्रो से प्राप्त जानकारी
सुमित अग्रवाल ओजस्वी मार्बल और पेसिफिक मार्बल में पाटनर के रूप में लंबे समय से काम कर रहे है। इनकम टैक्स विभाग ने सुमित आग्रवाल के 4 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रूपए के लेन देन की जांच करने के लिए कागजातों की जांच की जा रही है।