MPNEWSCAST
गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बुधवार , गुरुवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे बस स्टैंड के पीछे स्थित एक शादी गार्डन के पास पुरानी रजिंश के चलते चार युवकों
ग्राम पवई निवासी प्रशांत यादव उम्र 22 साल धर्मेंद्र लोधी उम्र 23 साल षर ताबड तोड चाकूओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय प्रशांत यादव ने दम तोड़ दिया जबकि धर्मेंद्र लोधी को गंभीर अवस्था में रात में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रशांत और धर्मेंद्र बुधवार की दरमियानी रात नवीन बस स्टैंड के पीछे स्थित संस्कार गार्डन के पास खड़े हुए थे सूत्रों के अनुसार इसकी जानकारी मिलते ही अंशु रघुवंशी, प्रियंक दांगी, राशिद खान और संजय वहा पहुंच गए पुरानी रंजिश को लेकर उनका विवाद होने लगा चारों ने प्रशांत और धर्मेंद्र को चाकू गोद दिया। आरोपियों ने दोनों के गले और पेट में चाकू मारे । प्रशांत के गले में चाकू लगने से अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
धर्मेंद्र बुरी तरह घायल हो गया
उसे रात में ही स्थानीय शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार हो गए। सिटी थाना पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सिटी थाना प्रभारी कुंअर सिंह मुंकाती ने बताया कि आरोपी अंशु रघुवंशी संजय रघुवंशी प्रियंक दांगी राशिद खान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 307 323 294 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।