सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर मां नर्मदा किनारे स्थित नर्मदापुरम का राजघाट जहां पर अंतिम संस्कार किया जाता है। जिसकी व्यवस्था नगरपालिका प्रशासन द्वारा देखी जाती है, शायद यहां पर कागजों में कर्मचारी भी ड्यूटी कर रहा होगा?? परिषद के गठन के बाद से इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है । स्थिति यह है कि आज भगवान भोलेनाथ श्मशान घाट पर जो विराजित हैं वह अंधेरे में बैठे हुए है। नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी यहां की सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष और
सीएमओ साहब से आग्रह है कि राजघाट पर अविलंब बिजली की व्यवस्था कराई जाये , जिससे शेड के अंदर रोशनी की व्यवस्था हो सके,और यहां लाइट की सुविधा दी जाए और यहां के जवाबदार अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी ली जाए कि यहां पर व्याप्त अव्यवस्था को सुधार की ओर क्यों नहीं ध्यान दिया जा रहा?? पूर्व में साफ सफाई की व्यवस्था की सूचना पर सफाई कुछ हद तक की जा रही है पर राजघाट के भोलेनाथ घनघोर अधेरे में विराजमान है??